संदीप पराशर
बल्लभगढ़ 14 जुलाई। एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सी एस आर) के अंतर्गत परियोजना के आस पास के राजकीय विद्यालयों में समय समय पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया जाता है। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम मिर्ज़ापुर में विद्यार्थियों को बैठने के लिए 150 डेस्क दिये गए।
एनटीपीसी फरीदाबाद के इस सहयोग से राजकीय विद्यालय मिर्ज़ापुर के 450 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
साथ ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए विद्यालय को 50 मास्क (washable) एवं 08 सेनीटाइजर की बोतलें भी दी गयी।
इस अवसर पर प्रेमलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं आदित्य गौड़, वरिष्ठ प्रबन्धक (पी एंड एस), एनटीपीसी फरीदाबाद की ओर से एवं बलबीर कौर, मुख्याध्यापिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उपस्थित थीं।