“एक दीप श्री राम मंदिर निर्माण के नाम’’अभियान 6 को

Font Size

अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल की संपूर्ण भारत में मुहीम 

गुरुग्राम: अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल की ओर से आगामी 6 दिसम्बर को संपूर्ण भारत में “एक दीप –  श्री राम मंदिर निर्माण के नाम’’ अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए दल के सभी गठित 13 प्रदेशों की समस्त इकाइयों और प्रकल्पों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उपरोक्त जानकारी दल के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा आदित्यनाथ योगी के दिशा निर्देशानुसार 6 दिसम्बर को दल के सभी 13 प्रदेशों की समस्त इकाइयों और प्रकल्पों के द्वारा अपने क्षेत्रों में शौर्य दिवस, विजय दिवस और  संकल्प दिवस मनाया जाएगा.

घर घर बाटेंगे दीप 

इसके लिए एक विशेस अभियान “एक दीप – श्री राम मंदिर निर्माण के नाम” चलाया जायेगा. इसमे 6 दिसम्बर की सायं सार्वजनिक स्थानों, व्यावसायिक उपक्रमों, अपने आवास के बIहर दीप जलाकर इस दिवस को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी हेतु घर- घर मिट्टी के दिये बाँट कर दल के सदस्य व पदाधिकारी समाज को प्रेरित करेंगे.

हवन व भंडारे का भी होगा आयोजन 

 

इसके अतिरिक्त इकाइयां अपने अपने क्षेत्रों में श्री राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर के जुलुस, हवन, भंडारे इत्यादि का भी आयोजन करेगी साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौपेंगे.

 

राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मित्तल ने बताया कि हरियाणा से प्रदेश अध्यक्ष योगेश हिंदुस्तानी और चेतन शर्मा, मध्यप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष आशीष बनर्जी और दीपेन्द्र सिंह चंदेल, छत्तीसगढ़ से सूरज अग्रवाल{राज}, उड़ीसा और बिहार से महाराजा विक्रमादित्य सिंह जूदेव,  पंजाब से लखविंदर सरीन,उत्तराखंड से संजीव चौधरी, उत्तर प्रदेश से बाबू राम पाल और मोहन गुज्जर, दिल्ली से प्रीत दहिया, राजस्थान से राजेंद्र सिंह रावत, गुजरात से प्रेम शर्मा, पश्चिम बंगाल से कमल अग्रवाल, झारखण्ड से सूरज अग्रवाल को राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अधिकृत किया गया है.

 

दल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र यादव उपरोक्त सभी इकाइयों को दिशा निर्देश तथा कार्यक्रम प्रस्तावना और समन्वेश जारी करेंगे. दल के राष्ट्रीय समन्वयक सूरज अग्रवाल [राज] को सभी प्रदेशों को दल की कार्यशैली दिशा निर्देश भेजने हेतु अधिकृत किया गया है.

You cannot copy content of this page