क्या दूल्हा दुल्हन पीओएस मशीन लेकर बैठने लगे ?

Font Size

नोटबंदी के बाद वायरल हुई यह फोटो, जानें सच्चाई…

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद लोगों को कैश की काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की फोटो वायरल हो रही है। इसी कड़ी में एक ऐसी भी फोटो हैं, जिसमें शादी के रिशेप्सन के मौके पर दुल्हा और दुल्हन दोनों पीओएस मशीन हाथ में लिए बैठे हैं।
इस फोटो में एक सिख कपल हाथों में कार्ड स्वाइप मशीन लेकर बैठा हुआ है।

 

जैसा कि फोटो में दिख रहा है। ये जोड़ा मशीन को दिखाते हुए हल्की मुस्कान के साथ फोटो भी खिंचा रहा है, पहली नजर में देखने पर ये फोटो पूरी तरह रियल नजर आता है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। ये मॉर्फ फोटो है, जिसे फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से तैयार किया गया है। इस फोटो में कुछ ऐसी कमियां है जिन्हें ध्यान से देखने पर हकीकत सामने आ जाएगी।

 

फोटो में जिस स्वाइप मशीन को दूल्हे ने पकड़ा है अब जरा उसे गौर से देखिए। दूल्हे ने जिस हाथ से मशीन को पकड़ा है उसकी तीन उंगलियां पूरी तरह साफ दिख रही हैं, लेकिन चौथी और पांचवीं उंगली धुंधली या ब्लर जैसी दिख रही हैं। पांचवीं उंगली तो ठीक से नजर ही नहीं आ रही। यानी यहां पर फोटोशॉप की मदद से उंगलियां बनाने की कोशिश की गई है या फिर मशीन हाथ में फिट करने के लिए वहां पर स्टांप टूल का यूज किया गया है।

 

अब फोटो में मौजूद दुल्हन के हाथ में जो स्वाइप मशीन है उसे गौर से देखिए। जब इसे करीब से देखा जाता है तब पता चलता है कि दूल्हे की तरह दुल्हन की उंगली से भी छेड़छाड़ की गई है। उंगली पूरी तरह फैली और ब्लर नजर आ रही है। यानी यहां पर भी स्टांप टूल का यूज किया गया है। उसी हाथ का अंगूठा पूरी तरह साफ दिख रहा है।

You cannot copy content of this page