देश में कोरोना मामले 6.97 लाख के पार, रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

Font Size

नई दिल्ली, 06जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.97,413 के आंकड़े को पार करने के साथ ही सोमवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,97,413 मामलों की पुष्टि हो चुकी है ।

 

Imageअब तक कुल 4,24,433 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19,693 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 253,287 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आये हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।

 

You cannot copy content of this page