नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया 10 वीं और 12 वीं सीबीएसई की परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं पूर्व की भांति बाहरी केंद्रों पर नहीं होंगी। यह निर्णय कोविड 19 संक्रमण की आशंका के मद्दे नजर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और बोर्ड को आगाह करते हुए संक्रमण से शिक्षकों व बच्चों को बचाने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था
परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों, स्टाफ़स व विद्यार्थियों को मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया है जबकि हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी।
अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने अपने स्कूल में ही परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा कर बच्चों के सुविधाजनक बना दिया है।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते 10 वीं और 12 वीं सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं खास कर दिल्ली के कई इलाके में नहीं हो पाईं थी जिन्हें अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करने आयोजित का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने पिछले सप्ताह में ही परीक्षा की डेट शीट भी जारी कर दी है।