देश में कोरोना के मामले 1 लाख 12 हजार पार, 24 घंटे मन 5609 नए मामले, अब तक 3435 लोगों की मौत

Font Size

नई दिल्ली, 21 मई । भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और आज लगातार दूसरे दिन कोरोना का बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,609 नए मामले सामने आए हैं और करीब 132 लोगों की मौतें हुई हैं।

गुरुवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 112359 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 112359 केसों में 58802 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1390 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 39297 हो गई है।

You cannot copy content of this page