Font Size
मुंबई। आज शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला लेकिन मुनाफावसूली हावी होने के साथ ही बाजार की तेजी अधिक देर तक बनी नहीं रह सकी। फिलहाल सेंसेक्स 10.11 अंक फिसलकर 28967 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ 8930 के आसपास नजर आ रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 13440 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूती को बरकरार रखते हुए 0.17 फीसदी बढ़कर 12785 के ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी हरे निशान के साथ 3,955 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।
बैंक निफ्टी करीब 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 20,480 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैकिंग सेक्टर में पीएसयू बैंक 1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं प्राइवेट बैंक 0.23 फीसदी मजबूत नजर आ रहे हैं। निफ्टी में रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.2 फीसदी, आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.1 फीसदी फिसले हैं। जबकि ऑटो इंडेक्स करीब 0.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी और एफएमसीजी 0.1 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10.11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28967.9 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.45 अंक यानि 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 8933 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक 1.4-0.9 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल 1.9-1.4 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।