आशिकी 3′ में सिद्धार्थ संग आलिया का रोमांस

Font Size
 
वर्ष 2013 की सुपरहिट फिल्‍म ‘आशिकी 2’ के सुपर‍हिट होने के बाद अब ‘आशिकी 3’ की चर्चा गरम है. इस रोमांटिक फिल्‍म के लिए नयी स्‍टार जोड़ी के नाम सामने आये हैं . चर्चा जोरों पर है कि फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी आशिकी करती नजर आयेगी.
खबरों की मानें तो मुकेश भट्ट ने इस फिल्‍म के लिए सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी को फाइनल किया है. इससे साफ कि आलिया और सिद्धार्थ तीसरी फिल्‍म में रोमांस करते दर्शकों के सामने प्रस्तुत होंगे. दर्शकों को यद् होगा कि इससे पहले दोनों ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘कपूर एंड संस’ में नजर आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ इस फिल्‍म में एक गाना भी गानेवाले हैं.
सिद्धार्थ इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि उन्‍हें पूरी उम्‍मीद है कि दर्शक इस फिल्‍म की कहानी को पसंद करेंगे. मोहित सूरी के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘आशिकी 2’ में आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते नजर आये थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.
खबर है कि इससे पहले ‘आशिकी 3’ के लिए रितिक रोशन और सोनम कपूर के नाम की चर्चा थी. लेकिन दोनों किन्‍हीं कारणों से इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं बन पाये. इसके बाद सिद्धार्थ और आलिया की जोड़ी को फाइनल किया गया बताया जाता है .

You cannot copy content of this page