– 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखे गए रिजर्व में
– गुरुग्राम जिला में सीमा पार से लोगों की आवाजाही को लेकर लगाई हैं अतिरिक्त पाबंदियां
गुरुग्राम, 30 अप्रैल। गुरुग्राम जिला की सभी सीमाओं पर लोगों की आवाजाही को लेकर आज लगाई गई अतिरिक्त पाबंदियो को लागू करने के लिए सीमाओं पर पुलिस के 30 नाके बनाए जाएंगे और प्रत्येक नाके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार 1 मई शुक्रवार से सीमाओं पर 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ तैनात होंगे। जिलाधीश अमित खत्री द्वारा गुरुग्राम के बॉर्डर पर अतिरिक्त पाबंदियो के बारे में आज वीरवार को आदेश जारी किए गए हैं जो 1 मई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से लागू होंगे।
जिलाधीश के इन आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला की सभी सीमाओं पर पुलिस नाके स्थापित किए जाएंगे जिन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। इसके लिए जिलाधीश अमित खत्री द्वारा 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए है। संबंधित एसडीएम को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। नियुक्त किए गए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटो को अपनी ड्यूटी वाले नाके पर 1 मई को प्रातः 9:00 बजे पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।