सरकारी योजनाओं की राशि सीधे की जा रही है खातों में जमा : उपायुक्त

Font Size
  • बैंकों ने जारी किए हैल्पलाइन नंबर, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की
    -जरूरत पड़ने पर ही खाते से निकलवाए पैसे , घर बैठे जाने बैंक खाते में बैलेंस

गुरूग्राम, 28 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओ की धनराशि मजदूरो , किसानों, महिला जन धन खाता धारकों आदि के बैंक खातो में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है । खाताधारक बैंक अकाउंट में बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए विभिन्न बैंको द्वारा हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।


उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है और इसे सफल बनाने में समाज के प्रत्येक वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। संकट की इस घड़ी में जिला प्रशासन आमजन से लाॅकडाउन सफल बनाने के लिए बार बार अपील इसलिए कर रहा है ताकि लोग अपने घरों में रहकर स्वयं व अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की राशि सीधे उनके अकाउंट में डाली जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसकी पुष्टि करने के लिए बैंकों में पहुंच जाते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित होती है और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।


इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बैंको द्वारा हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। संबंधित लाभार्थी इन हैल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके अपनी शंकाओं का निवारण कर सकता है। हैल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक प्रहलाद सिंह गोदारा ने बताया कि इलाहाबाद बैंक का हैल्पलाइन नंबर-9224150150, आंध्रा बैंक-9223011300,
बैंक ऑफ बडोदा-8468001111,
बैंक ऑफ इण्डिया- 9015135135, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा-9222281818, केनरा बैंक-9015483483, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया-9555244442 ,कार्पोरेशन बैंक-9268892688,इंडियन बैंक-9289592895, इंडियन ओवर्सीस बैंक -9210622122,ओ बी सी-18001801235, पंजाब नेशनल बैंक -18001802222, 18001802223, पंजाब एंड सिंद बैंक-7039035156,भारतीय स्टेट बैंक-9223766666,सिंडिकेट बैंक-9210332255,यूको बैंक-9278792787,यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया-9223008586,
युनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया-18003450345, एक्सिस बैंक-18004195959,
एचडीएफसी-18002703333, आईसीआईसीआई बैंक-9594612612,
आईडीबीआई बैंक-18008431122,
साउथ इंडियन बैंक-9223008488,
येस बैंक- 9223920000,
एयू समाल फाइनेंस बैंक-18001202586,
ईक्विटास बैंक-18001031222,
कर्नाटका बैंक-18004251445,
इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक-155299,
बंधन बैंक -9223008666, कथोलिक सीरियन बैंक-8828800900,फेडरल बैंक-8431900900,इंडसइंड बैंक-18002741000,कोटक महिन्द्रा बैंक-1800 2740110,आरबीएल बैंक 022-61156300, विजय बैंक-18004254066 पर संपर्क किया जा सकता है।

श्री गोदारा ने सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि आवश्यकता होने पर ही खातों से राशि निकाले और व्यर्थ में बैंकों के चक्कर ना लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि खाते मे जमा राशि खाताधारक कभी भी गावों में कार्यरत बैंक मित्र, बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम से निकलवा सकता है।


उन्होंने बताया कि कई खाताधारकों में यह भ्रम रहता है कि यदि उन्होंने अपने खातों से पैसे नही निकलवाए तो पैसा वापिस चला जाएगा जो कि महज एक अफवाह है। लोग अपने खातों से पैसा कभी भी निकलवा सकते है। यह पैसा उनका ही है। इन हैल्पलाइन नंबरों के माध्यम से सभी खाता धारक अपने खाते मे बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। खाता धारक अपने खाते मे रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाइल कर के बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।

You cannot copy content of this page