दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Font Size

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। राजधानी दिल्ली समेत कुछ इलाको में भूकंप के हलके झटके रविवार की शाम को महसूस किए गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पूर्वी दिल्ली था और इसके रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 3.5 मापी गई। हालांकि, 6 रिएक्टर स्केल के ऊपर तीव्रता होती है तो वह ज्यादा खतरनाक माना जाता है। ऐसे में कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

You cannot copy content of this page