भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा : आज एक दिन में रात्रि 10.32 बजे तक 453 नए मामले

Font Size

नई दिल्ली । देश में आशंका के अनुरूप कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बेहद तेज गति से बढ़ने लगी है ।आज अब तक रात्रि 10:32 तक 453 नए मामले सामने आ चुके हैं जो कि 1 दिन में आने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इनमें दिल्ली जहां निजामुद्दीन तबलीक का मामला सामने आया था आज 141 नए पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं और यहां कुल संख्या 293 हो गई है। इनमें 283 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 6 रिकवर कर चुके हैं जबकि 4 की मृत्यु हो चुकी है।

देश में अबतक कोरोना पॉजिटिव के 2512 केस हो गए हैं जिनमें 2253 अस्पताल में भर्ती हैं और 189 इस संक्रमण से छुटकारा पा चुके हैं जबकि 70 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। यह स्थिति सरकार के माथे पर बल पैदा करने वाली है। अगर लोग अब भी सावधान नहीं हुए तो स्थिति को भयावह होने से कोई रोक नहीं पायेगा। केंद्र सरकार पूरी तरह इस पर नियंत्रण पाने में जुटी है लेकिन लोग लॉक डाउन का पालन अब भी अपनी आवश्यकता समझ कर नहीं कर रहे हैं।यही कारण है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में सारे नियमों को ताक पर रख कर केंद्र सरकार के निर्देश को दरकिनार कर तब्लीकि जमात एकत्र हुई और हजारों को अपनी चपेट में ले लिया।

महाराष्ट्र में आज 81 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल संख्या 416 हो चुकी है जिनमें से 355 का इलाज चल रहा है और 42 रिकवर कर चुके हैं और यहां सबसे अधिक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में भी आज फिर 75 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 309 हो गई है और इनमें अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों की संख्या 302 है जबकि अब तक केवल 6 लोग ठीक हुए हैं और एक की मृत्यु हुई है।

केरला में भी 21 पॉजिटिव कोरोना मामले सामने आए हैं कुल संख्या 286 हो गई है जिनमें से 256 लोगों का इलाज चल रहा है कि अब तक 28  ठीक हो चुके हैं और दो की मृत्यु हो चुकी है।

आंध्रप्रदेश में 32 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं , कुल संख्या 143 हो गई है जिनमें से 141 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और 2 इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं।

राजस्थान में लगातार सिलसिला बढ़ता जा रहा है और यहां भी आज 13 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 133 हो गई है जिनमें से 130 अस्पताल में भर्ती हैं और 3 रिकवर कर चुके हैं ।

तेलंगना में अब तक 27 नए मामले सामने आ गए हैं और यहां कुल संख्या 154 है जबकि 128 लोग इलाज करा रहे हैं और 17 रिकवर कर चुके हैं और यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है।

कर्नाटका में भी आज 11 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 121 गई है और 109 लोग अस्पताल में भर्ती हैं 9 रिकवर कर चुके है  जबकि 3 की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में आज के 4 नए मामले अब तक सामने आए हैं कुल संख्या 121 हो गई है और 109 अस्पताल  में भर्ती हैं 17  ठीक हो गए हैं ।

मध्य प्रदेश में आज केवल 2 मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 100 पहुंच चुकी है इनमें से 92 अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यहां 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

गुजरात में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया यहां 87 लोग  पॉजिटिव हुए हैं जिनमें से 73 अस्पताल में भर्ती हैं 7 रिकवर कर चुके हैं  7 की मृत्यु हो चुकी है।

जम्मू एंड कश्मीर में 8 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 70 हो गई है जिनमें से 65 लोग अस्पताल में ही भर्ती हैं और 2 कि मौत हो चुकी है।

वेस्ट बंगाल में आज 16 नए मामले आ गए हैं जिनमें से 44 साल में इलाज करा रहे हैं ।

भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा : आज एक दिन में रात्रि 10.32 बजे तक 453 नए मामले 2

भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा : आज एक दिन में रात्रि 10.32 बजे तक 453 नए मामले 3

You cannot copy content of this page