नगर निगम गुरुग्राम की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए गए 21 लाख रुपए

Font Size
– सोमवार को मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने उपायुक्त अमित खत्री को भेंट किया 21 लाख रुपये के चैक
 
– मेयर टीम एवं निगम पार्षदों ने दिया एक माह का मानदेय
– निगम अधिकारियों ने एक सप्ताह का वेतन हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिया दान 
नगर निगम गुरुग्राम की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिए गए 21 लाख रुपए 2
गुरुग्राम, 30 मार्च। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 21 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
सोमवार को गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद तथा नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने जिला उपायुक्त अमित खत्री को 21 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक उपयुक्त कैम्प कार्यालय में पहुंचकर सौंपा। गुरुग्राम की मेयर टीम तथा निगम पार्षदों ने एक ओर जहां हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना एक महीने का मानदेय दिया है, वहीं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अपना एक सप्ताह का वेतन दिया गया है।
मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी से लड़ने में देश, प्रदेश और गुरुग्राम का प्रत्येक नागरिक सहयोग कर रहा है। गुरुग्राम के नागरिकों को राहत पहुंचने तथा आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए सभी विभाग सयुंक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page