भारत में आज भी कोरोना के 117 नए मामले , कुल संख्या 1004 पहुंची, अब तक 22 की मौत

Font Size

नयी दिल्ली, 28 मार्च : भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 22 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 1003 पर पहुंच गई । देश में आज भी 9.45 बजे रात तक कोरोना पोजिटिव के 117 नए मामले सामने आ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय को मिले ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि महाराष्ट्र में आज फिर 30  नए कोरोना पोजिटिव मामले सामने आये हैं और अब तक चार लोगों की मौत हो गई है . यहाँ कुल संख्या 186 जबकि गुजरात में भी 4 लोगों की ही इस बिमारी से मृत्यु हुई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले चार दिनों में कोई भी केस नया सामने नहीं आया है जबकि दूसरी सुखद बात यह है कि यहाँ 5 केस जो शुरू में पॉजिटिव आए थे उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है और एक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया है ।

हरियाणा प्रदेश में कोरोना के इन्फेक्शन के कुल आये 20 पॉजिटिव केसों मे से 6 नेगेटिव आये हैं, यानी कोरोना संक्रमित 6 मरीज ठीक हो गए, स्वस्थ हो गए हैं, इलाज के बाद रिकवर हो गए है।  इनमें पांच केस गुरुग्राम से तथा एक केस फरीदाबाद जिला से है, जो पहले कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन अब इलाज के बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये 6 केस रिकवर हो गए हैं।
– हरियाणा प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से संबंधित 574 सैंपल पूना लैब में टेस्ट के लिये भेजे गए थे, इनमें से 430 की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है और 126 सैंपलो की रिपोर्ट आनी बाकी है।  प्रदेश में जो 20 केस पॉजिटिव आए थे, उनमें से भी 6 केस इलाज के बाद रिकवर हो गए हैं, स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस लिहाज से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 रह गई है जो उपचाराधीन है, अस्पताल में दाखिल है। नवरात्र में आज शनिवार का दिन हरियाणा के लिये खास रहा, आज प्रदेश में कोरोना इन्फेक्शन वाले 6 केस एक ही दिन में कम हो गए, उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।निश्चित ही यह खबर हरियाणा वासियो के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

कोरोना पोजिटिव मामले में केरला में अब तक 182 लोग इससे पीडित हैं और आज यहाँ एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. यहाँ आज 6 नए मामले सामने आये हैं . कर्नाटक में अभी तक 3 लोग जान गंवा चुके हैं जहाँ आज भी 12 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 76 हो गई है. तेलांगना में 65 मामले हैं जिनमें आज 6 नया केस आया है . उत्तर प्रदेश में कुल 61 मामले हैं जिनमें आज 12 नए मामले का खुलासा हुआ है जबकि राजस्थान में भी 4 नये केस समने आये हैं और इसकी संख्या 54 हो गई है. गुजरात में आज 8 नए केस मिले हैं . तमिल नाडू में 4 केस , जम्मू कश्मीर में 13  मामले और मध्य प्रदेश में भी 5 नए मामले मिले हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 898 है जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 84 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

 

STATE/UT CONFIRMED ACTIVE RECOVERED DECEASED
MAHARASHTRA 30   186 157 25 4
KERALA 6  182 169 12 1
KARNATAKA 12  76 68 5 3
TELANGANA 6  65 64 1
UTTAR PRADESH 12  61 50 11
GUJARAT 8   55 51 4
RAJASTHAN 4  54 51 3
DELHI 9  49 42 6 1
TAMIL NADU 4   42 39 2 1
PUNJAB 38 36 1 1
HARYANA 1   34 23 11
MADHYA PRADESH 5   34 32 2
JAMMU AND KASHMIR 13   33 31 1 1
WEST BENGAL 2   17 16 1
ANDHRA PRADESH 1   14 12 1
LADAKH 13 10 3
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 3  9 9
BIHAR 9 8 1
CHANDIGARH 8 8
CHHATTISGARH 1  7 7
UTTARAKHAND 1  6 5 1
GOA 3 3
HIMACHAL PRADESH 3 1 1 1
ODISHA 3 3
MANIPUR 1 1
MIZORAM 1 1
PUDUCHERRY 1 1
TOTAL 117      1004 898 84 21

 

 

You cannot copy content of this page