नई दिल्ली : कोरोना वायरस आम और ख़ास सभी को अपने आगोश में ले रहा है. ब्रिटिश मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. जांच के बाद उन्हें COVID-19 पोजिटिव बताया गया है. मिडिया रिपोर्ट्स में उनके घर की ओर से जारी जानकारी का दावा किया गया है. प्रिंस और उनकी पत्नी, कैमिला, स्कॉटलैंड में अपने घर पर सेल्फ आइसोलेटड रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे चार्ल्स 71 साल के हैं।
मिडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लेरेंस हाउस ने एक बयान में कहा है कि “प्रिंस ऑफ वेल्स को जांच के बाद कोरोना वायरस पोजिटिव घोषित किया गया है ,” बयान में यह भी कहा गया है कि “वह कोरोना के हल्के लक्षणों को प्रदर्शित कर रहे हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य अच्छी स्थिति है और पिछले कुछ दिनों से घर पर हमेशा की तरह काम कर रहे हैं।”
उक्त बयान में कहा गया है कि “यह पता लगाना संभव नहीं है कि हाल के हफ्तों के दौरान प्रिंस को अपनी सार्वजनिक भूमिका में व्यस्तताओं के कारण इस वायरस का संक्रमण किससे हुआ था।”