पुलवामा शहीदों के घर पहुंची UP सरकार, जवानों को दी श्रद्धांजलि

Font Size

लखनऊ,14 फरवरी । देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों को प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदना जगजाहिर है। इसी के दृष्टिगत आज मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के 12 जवानों के घर संबंधित जिलों के डीएम, एसपी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। मिली जानकारी के अनुसार जिन जिलों में डीएम या एसपी नहीं पहुंच सके, वहां अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर सरकार का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान शहीद जवानों के चित्र पर मल्यार्पण कर देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद किया गया।

पिछले वर्ष आज ही की दिन जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले जवानों में 12 जवान उत्तर प्रदेश के थे। इसको लेकर बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने सभी डीएम, एसपी को शहीदों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का आदेश दिया था।

जिन जवानों ने दी थी शहादत उनमें अवधेश कुमार यादव (चंदौली), पंकज कुमार त्रिपाठी (महाराजगंज), अमित कुमार (शामली), प्रदीप कुमार (शामली), विजय कुमार मौर्य (देवरिया), राम वाजिल (मैनपुरी), महेश कुमार (इलाहाबाद) प्रवक्ता, रमेश यादव (वाराणसी), कौशल कुमार रावत (आगरा), प्रदीप सिंह (कन्नौज), श्याम बाबू (कानपुर देहात) और अजीत कुमार आजाद (उन्नाव)।

You cannot copy content of this page