प्रियंका गांधी ने पूछा , पीएम बताएं, इतनी बड़ी संख्या में रोजगार घटना संयोग है या उनका प्रयोग ?

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियांका गाँधी ने आज दिल्ली मन एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र से सीधा सवाल दागा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव का समय है। सभी उम्मीदवार वादे कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता है कि मुद्दे गायब है और बयानबाजी जारी है। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। प्रधानमंत्री जी रोजगार के अपने वादों पर बात ही नहीं करते.

उन्होंने जनसभा में सवाल किया कि प्रधानमंत्री बताएं कि इतनी बड़ी संख्या में रोजगार घटना संयोग है या उनका प्रयोग है? इतनी ज्यादा बेरोजगारी दर संयोग है या उनका प्रयोग है ? कांग्रेस महासचिव ने भाजपा सरकार पर आर्थिक बदहाली लाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला लेकिन, मात्र 5 साल में जिस तेजी से भाजपा ने लोगों को गरीबी में वापस धकेला है, उसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता.

प्रियंका गाँधी ने भाजपा शासित सबसे बड़े राज्य यूपी की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी में शिक्षा; स्वास्थ्य सबसे नीचे है। 70 हजार युवा शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। यूपी के ये हालत हैं। इनकी हिम्मत कैसे होती है कि ये आपको कहे कि दिल्ली को यूपी की तरह बना दें.

उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी को एक समान बताते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी ने अपनी पब्लिसिटी पर ₹5200 करोड़ खर्च कर दिए, वहीं केजरीवाल जी भी कम नहीं हैं, उन्होंने भी सिर्फ दिल्ली के चुनाव में ₹611 करोड़ खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर काम किया है तो इतनी पब्लिसिटी की क्या जरूरत है ?

कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि जब भी कोई जनता के हितों के सवाल उठाता है, तो उनका मुँह बंद कर दिया जाता है। कोई देशद्रोही कहता है, कोई भ्रष्ट कहता है।  इन स्थितियों की चर्चा करते हुए प्रियंका गाँधी ने जनता से अपील की कि आप सोचिए कि आपके लिए काम किसने किया है? कैसा देश आप बनाना चाहते हैं? अगर आपसे जुड़े मुद्दे नहीं उठ रहे, तो इसका मतलब है कि कुछ गलत है.

You cannot copy content of this page