Font Size
गुडग़ांव । हरियाणा के लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सोहना रोड़ पर बादशाहपुर गांव में लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए जल्द ही एक ऐलिवेटिड रोड़ बनाया जाएगा। इस बारे में वे रविवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि वे चाहते है कि यह ऐलिवेटिड रोड़ साऊथ सिटी-2 चौक से शुरू हो जबकि अब यह वाटिका चौंक से शुरू होना है। इसकी डिटेल प्रौजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार हो चुकी है।
वे आज हुड्डा जिमखाना क्लब में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने उपरांत पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।बादशाहपुर डे्रन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खांडसा गांव से गुजरने वाली बादशाहपुर डे्रन के लिए 10 मीटर जमीन देने का प्रस्ताव नगर निगम को भेजा गया है, वहां से हरी झंडी मिलते ही डे्रन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ऐसा नही होने पर हीरो होंडा चौंक का पानी निकालने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जाएंगे जिनका अध्ययन किया जा रहा है।