Font Size
झारखंड। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने झारखंड में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि राम जन्मभूमि हमारी आस्था का विषय है। कांग्रेस के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लटकाने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब हम वहां भव्य राम मंदिर बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर को लटकाने का काम किया था, उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाना है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने का कार्य किया है। कांग्रेस CAA पर देश को गुमराह करने की और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। लेकिन यह देश बहुत मजबूत है, गुमराह होने वाला नहीं है।