पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने कहा : पीड़ितों को पुलिस सहायता त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी गुरुग्राम। सुजुकी कम्पनी की ओर से गुरुग्राम पुलिस को 10 मोटरसाइकिलों दी गईं। सभी वाहनों पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम , मोहम्मद अकील ने रवाना किया। पुलिस आयुक्त का कहना है कि इस 10 नई प्रहरी (Riders) के गुरुग्राम पुलिस खेमे में शामिल होने पर पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।इस अवसर पर मोहम्मद अकील ने कहा कि पुलिस खेमे में शामिल की गई सभी 10 मोटरसाइकिलें GPS System, Wireless System, Public Address System, लाल व नीली बत्तियां इत्यादि सुविधाओं से लैस हैं। ये वाहन तेज रफ्तार की गाड़ियों का पीछा करने में भी सक्षम है। सुजुकी कम्पनी द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 10 राइडर्स मोटरसाईकिले दी गई है।पुलिस आयुक्त ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस को मिली नई 10 मोटरसाईकिलों का पुलिस खेमे में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी। पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाइम कम लगेगा।उल्लेखनीय है कि इन नई मोटरसाईकिल/Riders को आज से ही तैनात कर दिया गया है। ये सभी 10 मोटरसाईकिल/राइडर्स 250CC कैपेसिटी की हैं और ये तेज रफ्तार की गाड़ियों का पीछा करने में सक्षम हैं।गुरुग्राम पुलिस को प्राप्त सभी मोटरसाइकिलों को सीधे तौर पर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है तथा जीपीएस की मदद से कंट्रोल रूम इनकी मूवमेंट पर भी नजर रखेगा। ये सभी निकट भविष्य में प्रदेश स्तर पर शुरू होने वाले “डायल 100” कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हो जाएंगे।फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के इस आयोजन में शशांक कुमार सावन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम, ऊषा कुंडू, एसीपी मुख्यालय , गुरुग्राम सहित सुजुकी कम्पनी के अधिकारी व गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
गुरुग्राम पुलिस के बेड़े में 10 नई राइडर्स शामिल, मारुति सुजुकी ने दिया भेंट
Font Size