गुरुग्राम। अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया।आरोपी के कब्जा से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि बुधवार को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से एक आरोपी को राजीव चौक, गुरुग्राम के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान हिरदेश उर्फ मोनू, पुत्र सुभाष , निवासी गांव गढ़ी हरसरू, थाना सैक्टर-10A, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है।
उनके अनुसार आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी पिस्तौल बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 1190 धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर, गुरुग्राम में अंकित किया गया है। आरोपी को इस अभियोग में गिरफ्तार कर लिया गया। ऊक्त आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।