मानव श्रृंखला बना कर किया मजदूर विरोधी सरकारी नीतियों का विरोध

Font Size

मारुति सुजुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष कुलदीप जांघू का ऐलान : श्रम कानूनों में मालिक हितैषी बदलाव नहीं करेंगे बर्दास्त

फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट खत्म करने का षड्यंत्र रचा

बड़े आंदोलनों की तरफ श्रमिकों को कूच करने को मज़बूर कर रही है सरकार

गुरुग्राम। सेक्टर 18 स्थित उद्योग विहार श्रमिक यूनियन फेडरेशन ने एटलस चौक के निकट मारुति के तीन नम्बर गेट पर मंगलवार को मानव श्रंखला बनाकर, हाथ में तख्तियां लेकर मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया व नारेबाजी की। मारुति सुजुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष कुलदीप जांघू ने कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारें लगातार मजदूर विरोधी फैंसले ले रही हैं, मालिकों को खुश करने के लिए श्रम कानूनों में भारी बदलाव किया जा रहा है, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार अशान्ति फैलती जा रही है। हाल ही में इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड को सरकार ने दोनों सदनों में पास कर दिया है, जिसके चलते फिक्स टर्म एम्प्लॉयमेंट को खत्म कर रही है, श्रमिक यूनियन के लिए 75 प्रतिशत श्रमिकों की अनिवार्यता कर दी है, साथ ही नौकरी जाने के बाद 45 दिन का वेतन मिलता था उसे 15 दिन का कर दिया है।

मानव श्रृंखला बना कर किया मजदूर विरोधी सरकारी नीतियों का विरोध 2कुलदीप जांघू ने कहा कि इस बिल का पूरे देश मे विरोध हो रहा है, यह मालिक समर्थित कानून बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एचएमएस के नेता जसपाल राणा ने कहा कि पूंजीपति जैसा चाह रहे हैं, सरकार वैसा ही काम कर रही है, अब बड़े आंदोलनों की तरफ श्रमिकों को कूच करना पड़ेगा। कपारो के प्रधान नरेश राघव ने कहा कि आये दिन मंदी के नाम पर छटनी की जा रही है, 28 दिन से हौंडा के श्रमिक अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही, साथ ही में दर्जनभर उद्योगों में श्रमिक विवाद चल रहे हैं। मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन करने वालों में मुंजाल शोवा से अजित हुड्डा, सुरेंद्र जांगड़ा, इंदल, सुभाष, कुलदीप गुप्ता, विजय, रामभज, विनोद, समुंदर, संजीव, श्यामलाल, ईस्टर्न मेडिकेट से रामदत्त तिवारी, कपारो से हरिप्रकाश, वीरेंद्र, संजय, नरेंद्र, सुभाष, सोमदत्त, टालब्रुश से जेबीएमएल से गिरीश, मंगत, महेंद्र, हरेंद्र, सुरेश, करतार, जेबीएमएल से सुभाष चन्द्र, पी एन मिश्रा, एसकेएच से नागेंद्र, दीन बहादुर, देवानंद, नितिन त्यागी, नवीन, सन वैक्यूम से विनोद सैनी, राजपाल, राजेश आदि सैंकड़ों श्रमिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page