मामला होण्डा के अस्थायी श्रमिकों का : 22वें दिन भी श्रमिकों का धरना रहा जारी

Font Size

आज श्रमिक होण्डा चौक से मिनी सचिवालय की ओर करेंगे कूच

गुडग़ांव : होण्डा के अस्थायी श्रमिकों का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। होण्डा के ये अस्थायी श्रमिक अपनी नौकरी बचाने के लिए दिन-रात धरने पर बैठे हैं। इन श्रमिकों को उम्मीद है कि कंपनी प्रबंधन इनके साथ सम्मानजनक समझौता करेगी, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। श्रम विभाग की मध्यस्थता से कई वार्ताओं का आयोजन भी कराया गया, लेकिन सभी वार्ताएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंची और कोई निर्णय नहीं लिया जा सका।

आंदोलनरत श्रमिक कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगा रहे हैं कि कंपनी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता के कारण श्रमिकों से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहती। प्रबंधन को श्रम कानूनों की भी कोई परवाह नहीं है। श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। धरने पर बैठे श्रमिकों की हौंसला अफजाई करने के लिए विभिन्न श्रमिक संगठनों से जुड़े सदस्य पहुंच रहे हैं और सभी उनके आंदोलन को समर्थन देने की बात भी कह रहे हैं।

श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल के सक्रिय सदस्यों अनिल पंवार, कुलदीप जांघू, राम कुमार आदि ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी एकता बनाए रखें। सभी श्रमिक यूनियनों के सदस्य आज बुधवार की सायं गुडग़ांव स्थित होण्डा चौक पर एकत्रित होंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए मिनी सचिवालय की ओर कूच करेंगे। मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर प्रदेश के श्रम मंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी देंगे, जिसमें मांग की जाएगी कि होण्डा मोटर्स के अस्थायी श्रमिकों को न्याय दिलाया जाए और कंपनी प्रबंधन पर समुचित कार्यवाही की जाए।

You cannot copy content of this page