गांधियन चैलेंज के विजेताओं की घोषणा : छठी से 12वीं कक्षा तक के 30 बच्‍चे पुरस्‍कृ‍त

Font Size

नई दिल्ली : यूनिसेफ और माई गॉव की सहायता से नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने आज गांधियन चैलेंज के शीर्ष 30 विजेताओं की घोषणा की है. इसे महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती की स्‍मृति में आयोजित किया गया था। गांधियन चैलेंज में वैश्विक तपन, बढ़ती हिंसा एवं असहिष्‍णुता आदि जैसी विश्‍व की नई चुनौतियों के संदर्भ में गांधीवादी सिद्धांतों पर आधारित समाधानों पर प्रश्‍न पूछे गए थे। छठी से 12वीं कक्षा के छात्रों से दो श्रेणियों – कला एवं नवाचार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के तहत प्रविष्टियां मांगी गई थीं।  इसमें 300 से अधिक बच्‍चों तथा लगभग 3,000 अटल टिंकरिंग लैब स्‍कूलों के साथ-साथ सामुदायिक स्‍कूलों ने हिस्‍सा लिया।

महात्‍मा गांधी के सिद्धांतों को पढ़ने और समझने तथा विश्‍व की नई चुनौतियों के समाधान में उन्‍हें लागू करने के लिए प्रोत्‍साहित करना इस चैलेंज का लक्ष्‍य था। छात्रों के कुछ नवाचारों में एक ऐसा कम लागत वाला उपकरण का डिजाइन शामिल था, जो बंद सीवेज पाइपों को साफ करने में मददगार है और इससे सीवेज कामगारों के काम में आसानी होगी। अन्‍य प्र‍विष्टियों में बुजुर्ग माता-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान का इस्‍तेमाल करना शामिल है। एक मोबाइल एप्‍प के माध्‍यम से दूरस्‍थ स्‍थान से यह जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है।

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक आर. रामानन ने कहा कि कला, विज्ञान अथवा प्रौद्योगिकी के प्रत्‍येक छात्र के लिए सृजनशीलता एवं नवीन सोच उत्‍पन्‍न करने के लिए गांधियन चैलेंज आयोजित किया गया था। इस चैजेंज ने यह साबित किया कि बच्‍चे अपने आस-पास की पीड़ा एवं समस्‍याओं के प्रति अत्‍यंत संवेदनशील हैं और वे इन समस्‍याओं का नवीन समाधान निकालने के बारे में चिंतन करते हैं।

इस चैलेंज को बाल अधिकार सम्‍मेलन (सीआरसी) की 30वीं वर्षगांठ के वैश्विक आयोजन के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। 20 नवम्‍बर, 1989 को, विश्‍व भर के नेता एकत्रित हुए थे और बचपन पर आधारित एक अंतर्राष्‍ट्रीय समझौते – सीआरसी को लागू किया था। इससे बच्‍चों के जीवन में सुधार लाने में मदद मिली है। प्रत्‍येक वर्ष 20 नवम्‍बर को विश्‍व बाल दिवस मनाया जाता है।

विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए, माई गॉव के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक सिंह ने कहा कि चारों ओर से बच्‍चों के अत्‍यधिक प्रत्‍युत्‍तर से यह साबित होता है कि समाज में गांधीवादी मूल्‍यों के लिए प्रतिबद्धता कायम है। श्री  सिंह ने गांधियन चैलेंज अभियान के लिए अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ को धन्‍यवाद दिया।

एआईएम के मिशन निदेशक, भारत में यूनिसेफ के प्रतिनिधि और माई गॉव के सीईओ द्वारा इस चैलेंज के विजेताओं को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

Across the two themes – Science, Technology & Innovation and Art & Innovation30 winners were announced.

The list of winners :

 

Science, Technology & Innovation
S.No. Name School Name Innovation Title
1 Yarrapu Kranthi Bhushan A.P.S.W.R.S/Jr.College(B), Kollivalasa M K Gandhi ideas of Grama Swaraj
2 Madhu Bala Choudhary J R Dani Govt Girls H S School Raipur Cg Clean water, drinking water
3 Ami Taral Naik Shri R D Ghael Jeevanbharti Madhyamik Vidhayala Hand Gesture Based Home Automation
4 Naval Damaloo Delhi Public School (SJVN) Jhakri SWACCHAKA
5 Prajwal NH Bgs National Public School Smart Water Tap
6 Jyotiprakash Rana Biswambhar Bidyapitha, Puri Air Purifier
7 Shaheen Sahibole NES High School and Junior College Shravan – The Cane
8 Mehedi Hasan Jawahar Navodaya Vidyalaya Route finder car
9 Vinoth Kumar G Cauvery Public School Arduino Mine Robotic Car – AUTONAVBOT
10 Devang Shori Om Parkash Bansal Modern School APBS – Accident preventer at blind spot
11 Urvish Sharma Delhi Public School Jodhpur Piezoelectric mat for poor households
12 Bath Sheba Lepcha Paljor Namgyal Girls School Waste transportation using solar powered Archimedean Screw
13 Potula Sathvik Amrita Vidyalayam Automatic Sewage Cleaner
14 Arnav Jaiswal Little Flower High school SMART CONNECT- Connected Living For Elderly And Bedridden Patients
15 Sahin Mandal Ramakrishna Mission Vidyalaya PROJECT IGBO
16 Pramod Kumar Reddy VidyaGyan School Mission Protectors

 

Art & Innovation
S.No. Name School Name Innovation Title
1 Ankit Kumar Vivekanand Mission School In the depth of Gandhi
2 Shreya Sethi Mind Tree School Because God doesn’t have a Name
3 Amita Kashyap DAV Public School Bistupur Bapu ka bharat Daura
4 Bal Bhavan Dwarka Bal Bhavan International School Hope Towards Cleanliness
5 Geetalakmi Rani Public School NEW WORLD
6 Aadya Bharti The Sanskaar Valley School Gandhi chhap gaye noto par
7 Haorokcham Martina Mothers Pride Academy Blooming school, a little initiative towards making our school a more beautiful place
8 1591433 DSB International Public School My Dream World
9 Reeteesha Roy Dav Model School Iit Kharagpur MY WORLD: THE FUTURE PERFECT
10 Shalini chd Ryan International School Chandigarh MAHA-AATMA
11 1563513 Kendriya Vidyalaya Karimganj CARTOON ON SWACHHATA
12 Nafisa Afreen Choudhury Delhi Public School Dimapur NO TO RACISM
13 Pankaj Baniya Jawahar Navodaya Vidyalaya Yachuli Photographic View Create Mass Awarness for Swachhta Abhiyan
14 Divya Dinesh Gaude V D and S VWagle High School Swacch Bharat Mission

विजेताओं की सूची देखने के लिए https://blog.mygov.in/the-gandhian-challenge-winners-announced-accolades-for-30-children/ पर क्लिक करें।

You cannot copy content of this page