रतुल पुरी की जमानत याचिका पर अदालत ने ईडी को नोटिस भेजा
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ईडी को नोटिस जारी किया और 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जब अदालत मामले की अगली सुनवाई करेगी।
पुरी ने शनिवार को अधिवक्ता विजय अग्रवाल के माध्यम से जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए उनकी जरुरत नहीं है और उन्हें हिरासत में रखने से कुछ हासिल नहीं होगा।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में रतुल पुरी और जसप्रीत आहूजा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की है।
जनवरी 2014 में भारत ने फिनमेक्कानिका की ब्रिटिश सहायक अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद का ठेका कथित रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया था।