गुरुग्राम के तालाबों का प्रदूषण स्तर जांचेंगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी

Font Size

उपायुक्त ने दिए गुरूजल प्रौजेक्ट के तहत चयनित तालाबों के सैंपल एकत्रित करने के निर्देश

गुरुग्राम। गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने आज हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को गुरूजल प्रौजेक्ट के तहत चयनित तालाबों के सैंपल एकत्रित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि तालाबों के जीर्णाेद्धार के लिए उनमें प्रदूषण के स्तर की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, उसी के अनुरूप जीर्णोद्धार संबंधी आगे का काम शुरू किया जाएगा।

वे आज अपने कार्यालय में गुरूजल परियोजना के तहत जिला में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि गुरूजल प्रौजेक्ट जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके लिए सभी विभागों का एक टीम के रूप में काम करना आवश्यक है। उन्होंने बैठक में उपस्थित हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुरूग्राम के मानेसर क्षेत्र के रिजनल आॅफिसर शक्ति सिंह से कहा कि वे गुरूजल प्रौजेक्ट के तहत चयनित तालाबों में प्रदूषण के स्तर की जांच करवाएं और इसके सैंपल एकत्रित कर इसकी रिपोर्ट 12 दिन के अंदर उसके समक्ष प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए जरूरी है कि पहले इसमें प्रदूषण के स्तर की जांच की जाए और बाद में इसी को ध्यान में रखते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्धार से पूर्व इस बारे में अध्ययन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि बाद में इसी अध्ययन के परिणामों के अनुरूप इसमें सुधार किया जा सके। उन्होंने तालाबों के आस-पास के क्षेत्र की एयर क्वालिटी टैस्ट करने के निर्देश भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि गुरूजल प्रौजेक्ट के तहत चयनित तालाबों के आस-पास पौधारोपण भी किया जाएगा। श्री खत्री ने कहा कि इस कार्य में गुरूजल प्रौजेक्ट की टीम के सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्यों का सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्धार तथा भूमिगत जल स्तर में सुधार लाने को लेकर यदि कोई कंपनी सीएसआर के तहत काम करने के लिए आगे आए तो जिला प्रशासन उनका स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का बढ़ता स्तर हम सभी के लिए बड़ी चुनौती है जिसके लिए समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट होकर इस दिशा में प्रयास करने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व निर्मल वातावरण मिल सके। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए ना केवल स्वयं पौधारोपण करें बल्कि अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मानेसर के रिजनल आॅफिसर शक्ति सिंह, गुरूजल प्रौजेक्ट डायरेक्टर शुभि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page