मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया फिर शुरू

Font Size

गुरुग्राम :  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला में मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जोकि 20 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जिला के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नए मत बनवाने, नाम ठीक करवाने व पत्ते व अन्य संशोधन संबंधी दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए  बूथों पर यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि कार्यक्रम के तहत अपने और परिवार के सदस्यों के नाम का सत्यापन अवश्य कराएं।

उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके इस कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने बताया की मतदाता अपनी सहूलियत के लिए इस कार्य को एप्प के माध्यम से भी कर सकते है। वोटर हेल्प लाइन नामक एप्प गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है।

You cannot copy content of this page