गुरुग्राम में ग्रेप के उल्लंघन पर 5.29 लाख का जुर्माना

Font Size
– नगर निगम गुरुग्राम की टीमें रात-दिन क्षेत्र में कर रही निगरानी
– निगमायुक्त अमित खत्री ने और अधिक निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
गुरुग्राम । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा क्षेत्र में ग्रेडिड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए दिन-रात निगरानी की जा रही है। टीमों द्वारा ग्रेप का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माना किया जा रहा है।
इसी कड़ी में निगम टीमों ने विभिन्न उल्लंघनकर्ताओं पर 5 लाख 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इनमें मलबा डालने, कचरा डालने, कचरे में आग लगाने सहित अन्य उल्लंघनाएँ शामिल हैं। इसके साथ ही पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव तथा सड़कों की सफाई स्वीपिंग मशीनों से की जा रही है। इस कार्य के लिए 4 स्वीपिंग मशीनें लगाई गई हैं। पानी छिड़काव के लिए 16 टैंकर और 4 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं।
नगर निगम आयुक्त अमित खत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्र में और अधिक निगरानी बढ़ाएं तथा हर हाल में ग्रेप की पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध है। अगर कोई व्यक्ति निर्माण करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही संबंधित नियमों के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

You cannot copy content of this page