राष्ट्रीय जूनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में रोचक मुकाबले !

Font Size

गुरुग्राम। जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन और आल इंडिया चैस फेडरेशन के तत्वावधान में चल रही राष्ट्रीय जूनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें चक्र में कुछ उलट फेर देखने को मिले। दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पांचवें चक्र में कुछ रोचक मुकाबले देखने को मिले। बालिका बर्ग में महाराष्ट्र की शाह विश्वा रेटिंग बालिका बर्ग में महाराष्ट्र की शाह विश्वा रेटिंग 1892 ने अपने ही राज्य की चेताली साक्षी रेटिंग 2185 को हरा कर उलट फेर किया। दूसरीं तरफ बालक बर्ग में बंगाल के मित्रभा दुहा रेटिं 2443 ने गोवा के नितीश बेलूरकर को हराकर 5 अंक के साथ अपनी बढ़त बनायीं हुई है। पाचवे चक्र का शुभारंभ सनसिटी स्कूल की संचालक रूपा चक्रबर्ती ने किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ।

बालक बर्ग के परिणाम : बंगाल के कौस्तव चटर्जी रेटिंग 2449 ने गुजरात के जीत जैन रेटिंग 2264 को , बंगाल के राजदीप सरकार ने तमिल नाडु के सीबी विशाल को , सिरिजित पॉल बंगाल रेटिंग 2317 ने आंध्रा प्रदेश के ग्रहेष रेटिंग 2026 को ,दिल्ली के आर्यन वार्ष्णेय रेटिंग 2236 ने तमिल नाडु के सिरीहरि रेटिंग 2286, मध्य प्रदेश के अनुज श्रीवातरी रेटिंग 2376 ने उड़ीसा के श्रेयश शुभम पटनायक रेटिंग 1936 को, तमिल नाडु के हेमंत राम 1992 ने अपने ही राज्ये के हर्षबर्धन रेटिंग 2360 को , महाराष्ट्र के सुयोग वाग रेटिंग 2273 ने हरियाणा के आदित्य ढींगरा को जम्मू के सोहम कामोत्रा रेटिंग 2189 ने महाराष्ट्र के हर्षिल पाटिल 1880 को मात दी और मध्य प्रदेश के आयुष शर्मा रेटिंग 1975 ने बिहार के सौरभ आनंद रेटिंग 2278 से , बंगाल के अनुसतूप रेटिंग 2154 ने उत्तर प्रदेश के संचय दुबे रेटिंग 2173से अपने अपने मैच ड्रा खेले
बालिका बर्ग में आंध्रा प्रदेश की प्रियंका नुतटकी ने जम्मू की आरुषि कोतबाल को , बंगाल की अर्पिता मुखर्जी रेटिंग 2234ने महाराष्ट्र की ग्रीष्मा आनंद धूमल रेटिंग 1837 को , महाराष्ट्र की सिरिस्टी पांडेय ने बंगाल की सुदीपा हलदर रेटिंग 1659 को उड़ीसा की साइना सालोनिका रेटिंग 2100 ने तमिल नाडु की दिव्यभारती रेटिंग 1743को तमिल नाडु की प्रियंका रेटिंग 2067 बंगाल की सिंथिया सरकार रेटिंग 1600 को, आंध्र प्रदेश की वकचेरी रेटिंग 1451 ने तमिल नाडु की सविता श्री रेटिंग 2004 को , महाराष्ट्र की भाग्यश्री पाटिल रेटिंग 1970 ने कर्नाटका की रंगनायकी रेटिंग 1756 को मात दी और आंध्रा प्रदेश की तोशाबी रेटिंग 2057 ने महाराष्ट्र की आकांशा रेटिंग 2227 से , आंध्रा प्रदेश की चिन्नम विष्वनी रेटिंग 1689 ने आंध्रा प्रदेश की बोम्मिनी मोनिका रेटिंग 2087 से अपने अपने मैच ड्रा खेले

यह प्रतियोगिता 1 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की जाएगी । इसे खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से अगले साल भारत में होने वाली विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम का चयन किया जायेगा

You cannot copy content of this page