सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन

Font Size

सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 2गुरुग्राम। गुरुग्राम में रहने वाले लाखों पुर्वांचलियों ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में महापर्व छठ के पहले अर्घ्य के दिन डूबते हुए भगवान सूर्य की आराधना की। इससे एक दिन पूर्व खरना की पूजा की गई। सूरत नगर और राजेंद्र पार्क सहित शहर की सभी कालोनियों में पिछले 15 दिनों से छठ पर्व के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही थी। कहीं तालाब में तो कहीं पार्कों में या फिर अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में व्रती एकत्रित हुए और भगवान दीनानाथ की आराधना की। इस अवसर पर सूरत नगर फेज दो में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 3पूर्व सरपंच लाल बहादुर पासवान ने बताया कि सूरत नगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पुराने जोहड़ की सफाई करवाई गई और इज़के घाट का निर्माण कराया गया। साथ ही छठ व्रती और अन्य श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना की व्यवस्था की दृष्टि से आस पास के स्थानों की सफाई और समतलीकरण किया गया। छठ पूजा समिति सूरत नगर के सभी सदस्यों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए लाइट की व्यवस्था कराई गई।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 4समिति के सैकड़ों सदस्य इस महापर्व के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वयसेवी के रूप में पिछले एल सप्ताह से सेवा दे रहे हैं। सभी जोहड़ के चारों ओर व्रतियों व श्रद्धालुओं के आने जाने व पूजा की व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं। यहां चारों तरफ से आने की व्यवस्था है। बावजूद इसके भीड़ इतनी जबरदस्त होती है कि सुरक्षा का इंतजाम करना बड़ी चुनौती होती है। लेकिन लोगो। के सहयोग से इसे सफल बनाने की पूरी कोशिश होती है।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 5समिति के प्रमुख डॉ मंडल ने बताया कि महापर्व के आयोजन में इस बार प्रशासन भी मुस्तैद है जबकि पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 6सुरत् नगर फेज दो स्थित जोहड़ में पहले अर्घ्य के लिए 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालू जमा हुए। महिलाएं बच्चे, बुजुर्ग और युवक एवं युवतियों की भीड़ से यहां का वातावरण भक्तिमय रहा। जिधर देखो उधर छठ व्रति जल में खड़ी होकर सूर्य आराधना में लीन थीं। अर्घ्य देने वालों में उत्साह जबरदस्त दिखा। एक दूसरे को सभी शुभकामनाएं दी रहे थे जबकि इसी समय दूसरे दिन यानि रविवार को अंतिम अर्घ्य के आयोजन की तैयारी भी शुरू हो गयी थी।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 7समिति के सदस्य देवानन्द झा ने बताया कि इस अवसर पर छठ पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। खास कर व्रतियों के लिए भक्ति संगीत की प्रस्तुति लगातार देर रात तक हुई। राजेन्द्र पार्क निवासी राजेश ठाकुर जो अपने पूरे परिवार के साथ यहां छठ पूजा के लिए आये हुए थे का कहना था कि यह पर्व पुर्वांचलियों के लिए बेहद खास है। इसमें 15 दिन पूर्व से ही तैयारी शुरू हो जाती है। इस पर्व में पवित्रता का खास ध्यान रखा जाता है। बेहद कठिन इस व्रत में व्रति को लगातार 36 घंटे से भी अधिक समय तक विना जल ग्रहण किये रहना पड़ता है। व्रति का व्रत खरना के दिन से ही शुरू हो जाता जबकि अंतिम अर्घ्य को उदय होते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर इसकी पूर्णाहुति होती है।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 8युवा सदस्य राहुल निराला के अनुसार सूरत नगर में छठ पूजा के लिए सूरत नगर दोनों फेज , लक्षमण विहार, राजेन्द्र पार्क, आनंद गार्डन, विष्णु गार्डन, धनवापुर, सूर्यविहार सहित दर्जनों कालोनियों के श्रद्धालू आते हैं। यह स्थान छठ व्रतियों के लिए बेहद लोकप्रिय बन चुका है। निराला ने बताया कि इस जोहड़ के पास जगह पर्याप्त होने के कारण लोगो को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। यहां तीन दिनों तक मेला लगा रहता है और बड़ी संख्या में लोग यहां आनंद उठाने आते हैं। समिति के सभी युवा सदस्य श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए तैनात रहते हैं।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 9इसके अलावा गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन स्थित धर्म कॉलोनी के भीम वाटिका में भी छठ पूजा समारोह आयोजन धूमधाम से किया गया। यहां भी हजारों लोगों ने डूबते हुए सुर्य को अर्घ्य दिया।इस अवसर पर प्रकाश झा,भीम सिंह यादव,रघुनंदन गुप्ता,आर पी श्रीवास्तव, के के मिश्रा, पी के सिंह,विनोद मिश्रा, विवेक झा, विध्यार्थी यादव, ए के गुप्ता सहित दर्जनों प्रमुख लोग उपस्थित थे।सूरत नगर फेज दो में व्रतियों ने की भगवान सूर्य की आराधना, अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालू, सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन 10

You cannot copy content of this page