सेंट क्रिस्पिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Font Size

गुरुग्राम। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम गुरुग्राम की अध्यक्ष्ता में आज सेंट क्रिस्पिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वार्ड-18, न्यू रेलवे रोड, गुरुग्राम में एक जागरूकता/वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइस कार्यक्रम में डॉ. ब्रह्म्दीप सिन्धु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम गुरुग्राम, डॉ. एस.एस.सरोह, जिला मलेरिया अधिकारी, गुरुग्राम, डॉ रामप्रकाश, जयवीर गौर हेल्थ इंस्पेक्टर, मुनीराम, हेल्थ इंस्पेक्टर, नगर निगम गुरुग्राम की स्वास्थ्य टीम, स्कूल की प्रधानाचार्या पूर्णिमा लाल, स्कूल के 80 शिक्षक व लगभग 1200 विद्यार्थी मौजूद रहे

डॉ. ब्रह्म्दीप सिन्धु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर स्कूल के बच्चों को बताया कि हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में कहीं पर भी पानी जमा हो सकता है जिससे उस पानी में मच्छर पैदा हो जाते है और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी के फैलने का खतरा रहता है। अगर हम सब जागरूक रहे तो मच्छर से होने वाली डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी नहीं होंगी ।
उन्होंने बताया की अगर कहीं पर भी पानी एकत्रित हो तो उसकी जानकारी अपने वार्ड पार्षद व नगर निगम गुरुग्राम की स्वास्थ्य टीम को दें उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है इसलिए पूरी बाजू के कपडे पहन कर रहें और इस बारे में अपने आस-पास के लोगों व परिवारजनों को जागरूक करें। यदि हम सब मिलकर इन उपायों को करेंगे तो डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों से मुक्ति मिलेगी और समाज स्वस्थ रहेगा। साथ ही बताया कि लोगों को एकजुट रहने के महत्व को पहचानना चाहिए और अपने जीवन में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए इसे आत्मसात करना चाहिए।

नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने स्कूल के बच्चों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से बचने व इस बारे में लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई साथ ही एकता के प्रति भी शपथ दिलाई कि मैं पूरी तरह से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा

You cannot copy content of this page