दुष्‍यंत नहीं, बल्कि हरियाणा में जेजेपी की तरफ से इन्‍हें बनाया जा सकता है उप मुख्‍यमंत्री

Font Size

चंडीगढ़। हरियाणा में ‘मुद्दों पर सहमति’ के बाद जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात पक्‍की हो जाने के बाद अब सवाल यह है कि जेजेपी की ओर से किसे उप मुख्‍यमंत्री पद के ल‍िए आगे किया जाएगा। खबर है कि अब इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बाढड़ा सीट से जेजेपी विधायक और दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को उप मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है। दरअसल, हरियाणा की सियासत में नैना सिंह चौटाला नया नाम नहीं है। वह हरियाणा के दिग्‍गज सियासी परिवार ‘चौटाला फैमिली’ से ताल्‍लुक रखती हैं। वह इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व नेता और जजपा संस्थापक अजय सिंह चौटाला की पत्‍नी हैं।

उल्लेखनीय है कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार रात गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस अहम बैठक के बाद इस गठबंधन का ऐलान किया गया था। गठबंधन की घोषणा करते हुए गृहमंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार में बीजेपी का मुख्यमंत्री और जेजेपी का उप मुख्यमंत्री होगा।

माना जा रहा है कि दुष्यन्त स्वयं को राजनीतिक दृष्टि से स्वतन्त्र रखना चाहते हैं जिससे वे किसी भी मुद्दे पर पार्टी के पक्ष मजबूती से रख सकेंगे जबकि अगर किसी भी कारण से भाजपा से बात बिगड़ी तो वे पार्टी की बैटिंग खुल कर सकेंगे।

You cannot copy content of this page