नमक मंहगा होने की अफवाह से लोगों में अफरातफरी
पिसा नमक 16 की जगह 50 रुपये
यूनुस अलवी
मेवात : जैसे ही लोगों को फेसबुक और वटसएप के जरिये पता चला कि नमक 400 रूपये किलो तक हो गया है। कभी चोरी ने होने वाला नमक, जो अकसर किराने कि दुकानों के सामने रात के समय भी पडा रहता है। वहीं 11/12 नवंबर कि रात्री बहुत से लोग दुकानों के सामने रखे नमक के बेगों को चुराकर ले गये। इसके अलावा इस अफवाह का फायदा दुकानदारों ने भी खूब उठाया। 16 रूपये किलो बिकने वालो टाटा का पिसा नमक भी 30 से 50 रूपये किलो तब बैचा गया।
मोटा नमक 10 की जगह 60 रुपये किलो बिका
वहीं मोटा नमक(बिना पिसा) जो दस किलो कि थैली कभी 100 रूपये में बिकती थी उसे दुकानदारों ने 250 से 600 रूपये में प्रति बेग बैचकर अफवा
ओं के बाजार का जमकर फायदा उठाया। इतना ही नहीं 40 रूपये किलो बिकने वाली चीनी भी इस अफवाह से अछूती नहीं रही। चीनी 50 से 100 रूपये प्रति किलो कि दर से बैचकर दुकानदारों ने खूब मुनाफा कमाया। जब हमारी टीम ने दुकानदारों कि इस कालाबाजारी कि हरकत अपने कैमरे में कैद करनी चाही तो कई दुकानदार हमसे ही उलझ पडे।
कस्बा पिनगवां में किराने कि दुकान चलाने वाले जफरूदीन का कहना है कि उसकी दुकान के सामने रखे 15 नमक के बैग बीती रात चोरी हो गये। उन्होने कहा कि 100 रूपये का दस किलो बिकने वाला नमक उनके ही साथी दुकानदारों ने 600 रूपये तक बैचा, जो गलत है। उसका कहना है कि वह भी दुकानदार है, पर किसी मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहिये। जफरूदीन ने कहा कि उसने नमक और चीनी के भावों के बारे में बडे व्यापारियों से बात कि है जहां इनमें कोई बढौतरी नहीं कि गई है।
चीनी 40 रुपये की जगह 100 रुपये किलो तक बिकी
गांव शिकरावा से आठ किलोमीटर दूर कस्बा पिनगवां पहुंचे बरकत अली का कहना है कि उसके घर में कुछ मेहमान आये हुऐ हैं। उसने गांव में चीनी का भाव पता किया तो वे 100 रूपये किलो बैच रहे हैं। बाजार में सस्ती चीनी मिलेगी, इसके लिये वह पिनगवां कस्बा पहुंचा है। यहां 50 किलो चीनी का कटटा 2500 रूपये का दे रहें है और खुले में 100 रूपये किलो बैच रहे हैं। गांव अकबरपुर से सामान खरीदने पिनगवां पहुंचे जाकिर ने बताया कि मीडिया के आने वे पहले वे चीनी 50 रूपये किलो और नमक एक किलो 30 रूपये का दे रहे थे लेकिन मीडिया को देखते ही उन्होने उसे चीनी 40 रूपये और नमक 16 रूपया एक किलो दिया है।
जब हमारी टीम ने पिनगवां में एक किराने कि दुकान पर पहुंची जहां 50 रूपये किलो चीनी और 30 रूपये किलो नमक बैचा जा रहा था। किराना कि दुकान के मालिक से जब हमने पूछना चाहा तो उनमें से राजकुमार नाम का दुकानदार बिना कुछ बताये अपनी दुकान बंद कर चला गया जबकी दूसरा दुकानदार हमसे ही उलझ गया और प्रैस का कार्ड तक मांगने लगा। जब उनको अपना कार्ड दिखाया तो उसके हौश उठ गये और अपनी दुकान बंद कर भाग गया।
मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह का कहना है कि उनको अफवा तो सुनी है कि रात के समय कुछ जगोह पर नमक चोरी किया गया है लेकिन अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत मिली तो जरूर कार्यवाई जरूर कि जाऐगी।
वहीं इस बारे में जब मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा कि प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होने अपना पक्ष रखना तो दूर फोन रिसीव करना तक गवांरा नहीं समझा। लोगों को उम्मीद थी कि मेवात के डीसी इस अफवा पर कोई ब्यान जरूर देगें कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई कर रहा हैं, जो लोगों का नाजायज फायदा उठा कर मंहगें दामों में चीनी और नमक बैच रहे।