विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ का हिस्सा होंगे

Font Size

नयी दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जमशेदपुर जैसे विकास प्राधिकरणों के क्षेत्रों को भी शामिल करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत यह सर्वेक्षण कराया जाता है। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मिशन को लागू करने की जिम्मेदारी निभा रहे मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत ऐसे शहरों का मूल्यांकन करने के लिए अलग श्रेणी बनाई है।

अभी तक स्थानीय शहरी निकायों जैसे नगर निगम को ही इस सर्वेक्षण में शामिल किया जाता रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन टाउनशिप का मूल्यांकन करने के लिए शहरी निकाय और छावनी बोर्ड के लिए तैयार मानक ही लागू होंगे। बता दें कि इन टाउनशिप में वैधानिक शहरी स्थानीय निकाय नहीं होते। ’’

अधिकारी ने बताया कि सरकार इन टाउनशिप के लिए अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कार्यशाला आयोजित करेगी जिसमें इस श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 का तरीका बताया जाएगा।

You cannot copy content of this page