धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : लाईन आर्ट टैटू के द्वारा हूडा सभागार सेक्टर-12 में चतुर्थ इन्टरनेशनल टैटू कन्वैन्शन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजेश नागर, गोपाल कुकरेजा चेयरमैन एमजीआई बिल्डर आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने रीबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया
प्रदर्शनी के आयोजक भारत सुनेजा, आलोक सोनी ने बताया कि प्रदर्शनी में 15 विदेशी टैटू कलाकारों व भारत के 45कलाकारों ने भाग लिया। विदेशी टैटू कलाकारों में यू.के. से ड्रान रिचर्ड, श्रीलंका से निर्मल, ऑस्ट्रेलिया से दानी आदि बहुत से कलाकारों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा ने विदेशी कलाकारों को सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बांसुरी वादिका रहीं। प्रदर्शनी को सफल बनाने में अल्ट्रा इवेन्ट, दीपक चौहान, मनोज सुनेजा, दीपक नरूला, देवेन्द्र सिंह, प्रवीण दत्त, मनीष शर्मा, बबलू यादव, संजीव कुशवाहा आदि का सहयोग रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अमर खान के द्वारा पेश किया गया।
>