गुरूग्राम । सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों के निपटारे में गुरूग्राम जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। मामूली अंतर से गुरूग्राम जिला प्रथम आने से रह गया। गुरूग्राम को 81.3 अंक मिले हैं जबकि पहले स्थान पर रहे कुरूक्षेत्र को 81.68 अंक प्राप्त हुए। इससे पहले गुरूग्राम जिला 5वें स्थान पर था।
मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी प्रोजेक्ट के निदेशक तथा विद्यालय शिक्षा विभाग के महानिदेशक डा. राकेश गुप्ता की वीडियों काॅन्फें्रसिंग बैठक में यह जानकारी दी गई। इस उपलब्धि के लिए डा. गुप्ता ने उपायुक्त अमित खत्री तथा सीएम विन्डो की नोडल अधिकारी सिटी मैजिस्टेªट मनीषा शर्मा को बधाई दी और सभी के सामने पूछा कि यह वे कैसे कर पाए। डा. गुप्ता ने बताया कि सीएम विन्डांे में गुरूग्राम जिला में सन् 2018 की कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। उन्होंने बताया कि करनाल और कुरूक्षेत्र में भी 2018 और उससे पहले की कोई भी शिकायत लंबित नहीं है।
बैठक में उपस्थित नगराधीश मनीषा शर्मा ने बताया कि उन्होंने लगातार इसका फाॅलोअप रखा और जिला में जिस विभाग से संबंधित शिकायत सीएम विन्डो पर आई उसके अधिकारियों से लगातार संपर्क करके उसका समाधान करवाया। यही नहीं, पिछली जितनी भी लंबित थी, उन शिकायतों का भी निपटारा करवाया। वर्तमान में गुरूग्राम जिला में सीएम विन्डो से मिली कोई भी नई शिकायत लंबित नहीं है।
डा. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिले भी गुरूग्राम से पे्ररणा लें और अगली बैठक तक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करके 80 से उपर अंक लाने का लक्ष्य रखें । उन्होंने कहा कि ओवर डयू अर्थात् पुरानी शिकायतों का निपटारा जल्द करवाएं। डा. गुप्ता ने आज पीएनडीटी एक्ट, पोक्सों, सीएम विन्डों, सोशल मीडिया ग्रीवेंस टैªकर, हरियाणा वीजन जीरों, सीएमजीजीए, सरल पोर्टल तथा सक्षम शिक्षा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान डा. गुप्ता ने सभी उपायुक्तों तथा सिविल सर्जनों से कहा कि वे कन्या भू्रण हत्या करने वालों पर नजर रखें और उन पर रेड डालकर उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाएं। समीक्षा में गुरूग्राम के सिविल सर्जन डा. जे एस पुनिया ने बताया कि जिला में डा. अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में पीएनडीटी टीम का गठन किया गया है। उन्होनंे बताया कि टीम काम पर लगी हुई है और जल्द ही रेड डालने की तैयारी में है। उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से टीम को पूरा सहयोग दिया जाएगा और कन्या भू्रण हत्या करने में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
आज की बैठक में सोशल मीडिया ग्रीवेंस टैªकर में भी गुरूग्राम की प्रशंसा हुई जिसमें बताया गया कि 92 के स्कोर के साथ गुरूग्राम जिला प्रदेश में चैथे रैंक पर है। गुरूग्राम में 1193 शिकायतें सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी गई थी, जिनका समय पर संज्ञान लिया गया और निपटारा भी किया गया। अन्य जिलों की अपेक्षा गुरूग्राम जिला में सोशल मीडिया के माध्यम से काफी शिकायतें मिलती हैं।
इस बैठक में उपायुक्त अमित खत्री के अलावा नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उतरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसीपी उषा कुंडु, सिविल सर्जन डा. जे एस पुनिया, जिला परियोजना अधिकारी सुनैना, जिला शिक्षा अधिकारी पे्रमलता यादव सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सीएम विंडो की शिकायतों के निपटारे में गुरूग्राम प्रदेश में दूसरे स्थान पर
Font Size