गुरुग्राम : अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 31 अक्तूबर को सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के रोहतक स्थित कार्यालय पर पुलिस घेराबंदी के विरोध में आज गुरूग्राम के विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया ।
संघ के मुख्य संगठन सचिव विरेन्द्र सिंह डंगवाल ने सरकार की इस तानाशाही रवैये की कड़े शब्दों में भत्र्साना करते हुए सरकार से 5 कर्मचारी नेताओं और 150 कर्मचारियों एवं मजदूरों पर रोहतक पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों की माँग की गई ।
जिला कमेटी ने बिजली वितरण निगम सैक्टर 31, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, लोक निर्माण बी एण्ड आर हरियाणा रोडवेज, आइ टी आइ, हरियाणा टूरिज्म, नागरिक अस्ताल गुरूग्राम में कर्मचारियों की गेट मीटिंग का आयोजन किया इन मीटिंगों को जिला प्रधान कंवरलाल यादव की अध्यक्षता में किया गया जबकि जिला सचिव संजय सैनी ने सभाओं का संचालन किया ।
गेट मीटिगों को राज्य के उपप्रधान सुरेश नौहरा ब्लाॅक सर्व कर्मचारी संघ के सचिव श्रीभगवान यादव, पीडबल्यू डी मकैनीकल वर्कर युनियन के संगठन सचिव रमेश दहिया, सिचाई विीााग के प्रधान चरणजीत लूथरा, जिला प्रधान रविन्द्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा ,एनएचएम गुरूग्राम के जिला प्रधान हरि राज एवमं उपप्रधान कविता गुलिया ने भी संबोधित किया ।