नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तीन दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हुए. संकेत है कि दोनों देशों के बीच एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होगा जबकि व्यापार, निवेश एवं सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात हो सकती है.
शिंजो अबे के साथ शिखर सम्मेलन
श्री मोदी जापान की अपनी दूसरी यात्रा में वहां के पीएम शिंजो अबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन बैठक करेंगे. इसके साथ ही जापान के सम्राट के साथ भी तोक्यो में मुलाकात करेंगे.
बुलेट ट्रेन के जरिए कोबे जाएंगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा है कि पूर्व की ओर यात्रा शुरू, इस बार जापान के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा. प्रधानमंत्री तोक्यो रवाना हुए. पीएम मोदी तोक्यो से अबे के साथ प्रसिद्ध शिंकनसेन बुलेट ट्रेन के जरिए कोबे जाएंगे. इस बुलेट ट्रेन की तकनीक का इस्तेमाल मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे में किया जाएगा.
हैवी इंडस्ट्रीज फेसिलिटी में भी जाएंगे.
वह कोबे में कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज फेसिलिटी में भी जाएंगे. बताया जाता है कि वहां उच्च गति की रेलवे का निर्माण होता है. पीएम मोदी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि मैं व्यापार एवं निवेश संबंधों को और मजबूत करने के तरीके तलाश करने के लिए भारत एवं जापान के शीर्ष व्यापारिक नेताओं के साथ विस्तृत वार्ता करूंगा.