सीजेएम कीर्ति जैन ने किया पौधे रोपण

Font Size

रेवाड़ी। गांव फिदेड़ी के राजकीय पशु चिकित्सालय में आज मुख्य दंडाधिकारी एवमं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी कीर्ति जैन द्वारा पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे जीवन को सुखी बनाये रखने के लिये आज प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण अवश्य करना चाहिये। यह हमारे वातावरण को शुद्ध बनाये रखता है।

उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि आपके गांव और आस पड़ोस के गाँव में कोई mentally ill व mentally disable व बेसहारा बच्चे यदि कोई आपके सम्पर्क में आता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बताये ताकि सरकार से मिलने वाली सहायता उन्हें प्रदान करवाई जा सके । उनका कहना था कि आज के युग मे मंदबुद्धि व बेसहारा (or phande child) को कोई बेसहारा न समझे। डालसा रेवाड़ी उनके हर कार्य में सहयोग के लिये तैयार है।

इस अवसर पर वन राजिक अधिकारी सन्दीप यादव, वन खण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, वन रक्षक कृष्ण कुमार, व मदनलाल, डॉ निर्मल मेहरा, राजकीय पशु चिकित्सालय कार्यालय फिदेड़ी, सरपंच राजेन्द्र सिंह, पंच व अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page