Font Size
छपरा। बिहार के सारन जिले के एक गांव में शुक्रवार की सुबह भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने इन तीनों को मवेशियों की कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा था।
यह घटना बनियापुर थाना के अंतर्गत आने वाले पैगंबरपुर गांव में हुई।
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि मृतकों की पहचान राजू नट, बिदेश नट और नौशाद कुरैशी के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की जान गांव में पीटे जाने के दौरान चली गई जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई।
राय ने बताया कि सभी मृतक पैगंबरपुर गांव के निवासी थे। साथ ही बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।