मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम(बालक एवं बालिका) का प्रशिक्षण शिविर केरमा स्टेडियम कुढ़नी,मुजफ्फरपुर में आज से शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह शिक्षाविद गनमंत कुमार मल्लिक एवं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुजफ्फरपुर गनमंत मल्लिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय बनाने में हरसंभव सहयोग किया जायेगा जबकि इस प्रशिक्षण शिविर से अंतिम रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में चयनित 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु आवश्यक पोषक व यात्रा भाड़ा इत्यादि की व्यवस्था वे स्वयं करेंगे।अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षण शिविर प्रभारी बालमुकुंद कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विकास कुमार,डॉ.अरविन्द कुमार,डॉ.सनत कुमार,अजय चौधरी,चन्दन कुमार,सुधीर कुमार,मुकेश पासवान,दिलीप सिंह,विश्वभारती सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-बालक वर्ग-निशांत कुमार सिंह,प्रभात राणा, सुधांशु कुमार(पुलिस अकादमी),राकेश कुमार,अमन कुमार,राजा कुमार(नवगछिया),रोहित कुमार,आकाश कुमार,रवि रंजन(किलकारी),बद्री यादव(दरभंगा),अंकित कुमार(बेगुसराय),विशाल सिंह(सीवान),राहुल कुमार(भागलपुर),राजा कुमार(एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी),शिवम् कुमार(वैशाली)।
बालिका वर्ग-प्रगति सिंह,प्रिया सिंह,वंदना कुमारी(वैशाली),कुमारी स्नेहा,आरती कुमारी,कुमारी ज्योति(पुलिस अकादमी),सोनम कुमारी(सीनियर),सोनम कुमारी(जूनियर),किरण कुमारी(सीवान),कविता कुमारी,पूनम कुमारी(बेगुसराय),सीमा कुमारी(दरभंगा),पूजा कुमारी(एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी),रानी कुमारी(पूर्वी चंपारण)।यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।