गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की 2019-20 सत्र के लिये पहली मेरिट लिस्ट आ गई है। ये लिस्ट बीटेक, बी फार्मा, बी फिजियोथेरेपी, एमबीए 5 वर्ष, एमकॉम 5 वर्ष, एमएससी न्यूरोसाइंस में प्रवेश लेने के लिये लगाई गई है।
बीटेक की पहली कट ऑफ जनरल कैटगरी में 86.5 प्रतिशत रही, एससी- 68.6, बीसीए- 79.4, बीसीबी- 81.75 प्रतिशत रही। एमएससी न्यूरोसाइंस की पहली कट ऑफ जनरल कैटगरी में 67.34 प्रतिशत रही। एमकॉम 5 वर्ष की पहली कट ऑफ जनरल कैटगरी में 84 प्रतिशत रही, एससी- 71, बीसीए- 78, बीसीबी- 83.1 प्रतिशत रही। एमबीए- 5 वर्ष की कट ऑफ जनरल कैटगरी में 83.2 प्रतिशत रही, एससी- 65, बीसीए- 72.2, बीसीबी- 80 प्रतिशत रही। बी फार्मेसी की पहली कट ऑफ जनरल कैटगरी में 81 प्रतिशत रही, एससी- 70.4, बीसीए- 75.8, बीसीबी- 78.8प्रतिशत रही। बी फिजियोथेरेपी की पहली कट ऑफ जनरल कैटगरी में 77 प्रतिशत रही, एससी- 62.6, बीसीए- 65, बीसीबी- 68.8 प्रतिशत रही। जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिये अप्लाई किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इन कोर्सेस के लिये दाखिले की प्रक्रिया 9 जुलाई को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी जबकि फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। जबकि दूसरी कट ऑफ 12 जुलाई को आएगी। जिसकी फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रहेगी। वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को आएगी जिसकी फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रहेगी।
एडमिशन के लिये छात्रों को 10वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट, 12वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट, रिजर्व कैटेगरी सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिये ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट एडमिशन के लिये जरूरी होंगे।
वहीं मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, एमएससी न्यूरोसाइंस, एमए एजुकेशन, एमएससी पब्लिक हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉ, एमएससी एक्टूरियल साइंस में एडमिशन लेने की तारीख 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।