नयी दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (आरकेएस) ने यह सुनिश्चित करने के लिए देशभर से पांच गांवों को गोद लिया है कि इन गांवों के लोग संस्कृत में बात कर पाएं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आरकेएस, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, दिल्ली और राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति को दो गांवों को गोद लेने और संस्कृत सिखाने का निर्देश दिया है।
यह तीनों केंद्रीय संस्थान हैं और 3,500 साल से भी अधिक पुरानी भाषा संस्कृत को आगे बढ़ाते हैं।
एचआरडी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आरकेएस ने त्रिपुरा में जुबार्ता, हिमाचल प्रदेश में मसोत, कर्नाटक के चित्तेबैल, केरल में अदात और मध्य प्रदेश में बराई गांव को गोद लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इन गांवों में हर कोई संस्कृत भाषा में बात कर सके।’’
अधिकारी ने बताया कि दो अन्य संस्थाओं ने अभी गांवों को गोद नहीं लिया है।
पिछले माह मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय भाषा संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में निर्देश दिया गया था कि संस्कृत को आगे बढ़ाने और इस भाषा के संरक्षण के लिए कम से कम दो संस्कृत भाषी गांव विकसित करने की जरूरत है।