गुड़गांव : सोहना विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क निर्माण में की गई भारी लापरवाही के कारण महज कुछ घंटों की ही बरसात से जलभराव हो रहा है।सड़कों किनारे जलभराव होने के कारण लंबा जाम भी इसी जलभराव के कारण लग रहा है। इस संदर्भ में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने जिले के उन अधिकारियों पर सवाल उठाए। जिन्होंने सड़क निर्माण कार्य के दौरान जलभराव जैसी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया ।
वशिष्ठ कुमार गोयल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि संबंधित विभागों के अधिकारी जवाब दें कि सोहना बाईपास पर हुए जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार है।वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि जब तक अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी तब तक इस तरह की लापरवाही सामने आती रहेगी।वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को उन सभी सड़कों की जांच करनी चाहिए जो हाल में बनी है जिन स्थानों पर भी जलभराव हो रहा हो या ट्रैफिक जाम जैसी समस्या पैदा हो रही हो। वहां पर काम करने वाले ठेकेदारों पर चार्ज फेम करके सही तरीके से निर्माण कराया जाए जिससे कि जलभराव जैसी समस्याओं को बरसाती दिनों में दूर किया जा सके और आम लोगों को सहूलियत दी जा सके।
बता दें कि वीरवार और शुक्रवार दोनों ही दिन महज कुछ घंटों की बरसात ने ही प्रशासनिक अधिकारियों की जलजमाव से बचने की सभी तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।