ट्रक की टक्कर से घायल गुरुग्राम पुलिस के सिपाही की अस्पताल में मौत

Font Size

गुरुग्राम ।।ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस के सिपाही की ट्रक चालक द्वारा टक्कर लगने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।बुधवार को रात 12:45 पर राजीव चौक, गुरुग्राम पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही जगबीर को एक ट्रक चालक ने ट्रक से टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उसकी आज ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।ट्रक की टक्कर से घायल गुरुग्राम पुलिस के सिपाही की अस्पताल में मौत 2बुधवार रात सिपाही जगबीर 1055/GGM ट्रैफिक स्टाफ में राजीव चौक, गुरुग्राम पर तैनात था। उक्त स्थान पर अपनी ड्यूटी पर तैनात सिपाही को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण सिपाही जगबीर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिन्हें ईलाज के लिए मैदान्ता हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था।उक्त वारदात के सम्बन्ध में थाना सदर, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था । आज ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सिपाही जगबीर पुत्र सिंघराम गाँव धारौली, थाना साल्हावास, जिला झज्जर के स्थाई निवासी थे। सिपाही जगबीर का जन्म 05.10.1977 को हुआ था। स्नातक तक शिक्षा पूरी करने के बाद इनका चयन बतौर सिपाही भारतीय सेना में हुआ। भारतीय सेना से सेवा निवृत्त होने के बाद र अगस्त 2014 को इनका चयन हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही हुआ।सिपाही जगबीर का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया गया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने सलामी देकर सिपाही को अंतिम विदाई दी।सिपाही जगबीर सच्चे, ईमानदार, मेहनती, कर्मठ व अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित थे। गुरुग्राम पुलिस को अपने सच्चे, निष्ठावान, ईमानदार, मेहनती, कर्मठ व अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने वाले सिपाही को खोने का बहुत अफसोस है।सिपाही जगबीर सिंह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बच्चे छोड़ गए। लड़की LLB की स्टूडेंट हैं जबकि लड़का 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है।

You cannot copy content of this page