रमन शर्मा ने संभाला एमसीजी के चीफ इंजीनियर का अतिरिक्त कार्यभार

Font Size

– सरकार द्वारा करनाल के साथ-साथ नगर निगम गुरुग्राम की भी सौंपी गई है जिम्मेदारी

– कार्यकारी अभियंताओं को बरसाती नालों की सफाई का कार्य जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

– जलभराव के संभावित महत्वपूर्ण स्थानों पर जल निकासी के लिए करें पुख्ता प्रबंध

गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम में चीफ इंजीनियर के पद पर वीरवार को रमन शर्मा ने अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। सरकार द्वारा उन्हें करनाल के साथ-साथ नगर निगम गुरुग्राम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री शर्मा के लिए गुरुग्राम नया नहीं है। वे पूर्व में नगर निगम में बतौर कार्यकारी अभियंता अपनी सेवाओं का निर्वहन कर चुके हैं।

कार्यभार संभालते ही निगम के कार्यकारी अभियंताओं ने श्री शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में किसी भी स्थान पर जलभराव न हो, इसके लिए सभी नालों, ड्रेनों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बरसाती पानी के संचयन के लिए बने हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि जलभराव के संभावित महत्वपूर्ण स्थानों पर जल निकासी के पर्याप्त प्रबंध करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

You cannot copy content of this page