ट्रंप को २० राज्यों में जबकि हिलेरी को १३ राज्यों में बढ़त
वाशिंगटन: अमेरिका के 240 साल के इतिहास में प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को ज़ोरदार झटके देते हुए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप प्रमुख राज्य ओहायो के बाद फ्लोरिडा में भी जीत हासिल करने जा रहे हैं. यह भविष्यवाणी यूएस नेटवर्क्स ने की है.
हालांकि एक्ज़िट पोल पर यकीन करें तो 13 राज्यों में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को जीत हासिल होने जा रही है, जबकि रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को 20 राज्यों में जीत मिलेगी.
भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे, एक्ज़िट पोल के मुताबिक रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के पास 200 इलेक्टोरल कॉलेज वोट थे, जबकि डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन के पास 192 वोट थे. राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करना ज़रूरी है.
हलाकि चुनाव से पहले रॉयटर / आईपीएसओएस के राष्ट्रीय ट्रैकिंग पोल में हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप पर बढ़त मिली हुई थी.
रॉयटर / आईपीएसओएस के पोल के मुताबिक हिलेरी क्लिंटन के जीतने की संभावनाएं 90 फीसदी हैं.