नई दिल्ली। कांग्रेस के 5 मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। खबर है कि 2 घंटे चली मुलाकात में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम पद से इस्तीफे देने की पेशकश की। इसके बाद भी राहुल गांधी पार्टी की बागडोर संभालने को तैयार नहीं हुए हैं। अन्य तीन मुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे इस्तीफे पर अड़े रहे।
आज राहुल गांधी से मुलाकात करने वालों में पंजाब के सीएम कप्तान अमरिंदर सिंह, राजस्थान के अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के कमलनाथ, पुड्डुचेरी के सीएम व8 नारायण सामी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल थे।
मुलाकात करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राहुल गांधी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत करा दिया है। हमने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, उन्होंने हमारी बात को बहुत ध्यान से सुना है। हमने अपनी बात दिल से कही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी अपने फैसले पर विचार करेंगे।