Font Size
गुरुग्राम – उप्पल साउथेंड एस ब्लॉक सेक्टर 49 फ्लैट नंबर 299 ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले डॉक्टर प्रकाश सिंह ने बीती रात अपने पूरे परिवार को तेजधार हथियार से मार डाला पत्नी एक लड़का और एक लड़की और खुद फांसी पर लटक गया sho Sec -50 मौके पर मौजूद। कारणों का अभी खुलासा नहीं
मृतक ने पीएचडी की हुई थी,
इसीलिए नाम के आगे डॉक्टर लगाता था,
हैदराबाद में एक केमिकल कंपनी में काम करता था प्रकाश सिंह,
बीवी फाजिलपुर इलाके में एक निजी स्कूल चलाती थी,
एक बेटी 18 साल की अदितिया,
15 साल का बेटा आदित्य