स्थाई मान्यता प्राप्त सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी विद्यालयों के लिए सम्बद्धता आवेदन

Font Size

चण्डीगढ़ :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने शैक्षिक सत्र 2019-20 के सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी स्तर के केवल स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की निरन्तरता शुल्क/सम्बद्धता आवेदन-पत्र की बिना विलम्ब शुल्क 2000/- रूपये सहित 01 जुलाई, 2019 से 19 जुलाई, 2019 तक निर्धारित की है एवं विलम्ब शुल्क 5000/- रूपये सहित 20 जुलाई, 2019 से 30 जुलाई, 2019 तक निर्धारित की गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से या दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाये जा सकते हैं। सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क ऑनलाईन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सम्बद्धता आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड की वैबसाईट 
 www.bseh.org.in  पर उपलब्ध है। सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000/- रूपये सहित जमा करवाया जाना है।


उन्होंने बताया कि केवल स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय समय रहते अपने सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं तथा सम्बद्धता आवेदन-पत्र के साथ शिक्षा विभाग, पंचकुला से प्राप्त स्थाई मान्यता की प्रति, सोसायटी की नवीनीकरण प्रति एवं विद्यालय में कार्यरत स्टॉफ की सूची फोन नं. सहित संलग्न की जानी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जो विद्यालय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं उनकी सूची निदेशक पंचकुला से प्राप्त होने उपरांत सम्बद्धता आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी।

You cannot copy content of this page